Friday, October 31, 2025
22.1 C
Delhi
Friday, October 31, 2025
HomeBlogजनपद के सभी निजी अस्पताल संचालक भी मरीजों के प्रति रखें सेवा...

जनपद के सभी निजी अस्पताल संचालक भी मरीजों के प्रति रखें सेवा भाव,डॉ दिनेश चंद्र

भारतीय सेना के नाम- साल्वेशन हॉस्पिटल की एक अनोखी पहल

जौनपुर – कन्धरपुर आठ अक्टूबर को लखनऊ फोरलेन किनारे स्थित कन्धरपुर गांव में पूर्वांचल के मेदांता रूपी अस्पताल का गवाह सैकड़ों लोग बनेl यहां ‘कंट्रीब्यूटी हेल्थ स्कीम’ की जानकारी ‘साल्वेशन फाउंडेशन’ के प्रबन्ध निदेशक प्रतीक श्रीवास्तव ने दीl इसका शुभारम्भ डीएम जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र ने कियाl 

इससे पूर्व प्रबंधन टीम का हिस्सा रुचि श्रीवास्तव, डॉ विवेक व डॉ प्रियंका श्रीवास्तव के साथ साधना सिंह, नितिन सिंह ने अतिथियों का स्वागत कियाl यह कार्यक्रम शाम पांच से रात 11 बजे तक चलाl इसमें शहर और पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के चिकित्सक व मीडिया के लोग भी सहभागी बनेl डीएम ने 25 पूर्व फौजियों में ब्रिगेडियर से लेकर सूबेदार और जवानों को प्रतीक चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया, जबकि संस्थान के प्रतीक, रुचि, डॉ प्रियंका, साधना सिंह, नितिन सिंह ने मीडिया कर्मियों का सम्मान कियाl

मुख्य अतिथि डीएम जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र ने पूर्व फौजियों के सपरिवार इलाज की सुविधा का शुभारम्भ के बाद कहा कि मैने यहां की सुविधाओं का निरीक्षण किया, वाकई यहां मेट्रो सिटी वाले अस्पतालों जैसी सुविधाएं हैंl अब तो पूर्व सैनिक परिवारों के इलाज भी यहां होंगेl देश के रक्षकों को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगाl साल्वेशन फाउंडेशन से उन्होंने गरीब मरीजों के इलाज मुफ़्त में किये जाने की अपेक्षा भी जताईl उन्होंने इस दौरान सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सकों से आमजन के बेहतरीन इलाज की बात कही, यह भी चेतावनी दी कि यदि कहीं से किसी के यहां की शिकायत मिली कि मरीजों को बरगलाया या भटकाया जा रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाने में हम संकोच नहीं करेंगेl इसी कड़ी में उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी विस्तार से दीl 

उन्होंने बताया कि अब जौनपुर का विकास दिखाई देगाl रोड जाम खत्म होंगे रेलवे क्रसिंग और गोमती नदी पर फ्लाई ओवर और पुल बनने से वाराणसी- लखनऊ और गोरखपुर- प्रयागराज फोरलेन की यात्रा सुगम होगीl निर्माणाधीन रिंग रोड और फ्लाई ओवर यातायात को अधिक सुगम बना देगाl उन्होंने जिले के विकास में आमजन, युवाओं और मीडिया का सहयोग मांगाl बताया की जनपद युवाओं को रोजगार दिलाने में प्रदेश में अव्वल हो चुका हैl

इस दौरान जनपद के नामचीन अदाकार सलमान शेख की टीम ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीत और लघु नाटिका से दर्शकों को बांधे रक्खा समारोह का समापन रात 11 बजे हुआl

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular