Friday, October 31, 2025
22.1 C
Delhi
Friday, October 31, 2025
HomeBlogनाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी हादसा या हत्या,...

नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट दानिश इकबाल

जौनपुर। शहर के व्यस्त इलाके में स्थित नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। राहीगरों ने देखा कि एक शव नाले में ऊपर तैर रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहा के पास युवक का शव उतराता हुआ देखा गया।  शव के पास ही थोड़ी दूरी पर एक स्कूटी भी बरामद हुई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी हादसे का शिकार हुआ है। शव मिलने की जानकारी होने पर आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि युवक वहां कैसे पहुंचा।

शहर के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले इलाके में शव मिलने की यह दूसरी घटना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है यह हत्या है या युवक किसी दुर्घटना का शिकार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाही में जुट गयी है। एक बार फिर इस इलाके में शव मिलने से चर्चाओं का बाजार गरम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular