रायबरेली – ए.पी.सी.आर (एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स) ने रायबरेली ज़िला कारागार में महिला बंदियों के साथ करवाचौथ का कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर जेल में बंद महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान करवाचौथ जैसे पारंपरिक त्योहार के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर संवाद हुआ — जैसे जातिवाद, स्त्री–पुरुष भेदभाव, विधवा महिलाओं की स्थिति, और महिलाओं की स्वयं की पहचान व समाज में सुधार की दिशा में उनकी भूमिका।
जेल अधीक्षक हिमांशु जी ने एपीसीआर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “यदि संस्थाएँ इसी तरह महिलाओं के मनोबल और आत्मबल को बढ़ाने के लिए काम करती रहें, तो यह समाज में सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगा।”
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का संचालन एपीसीआर की जेल कॉर्डिनेटर मीना सोनी ने किया।

