Friday, October 31, 2025
22.1 C
Delhi
Friday, October 31, 2025
HomeBlogबरेली में पुलिस की ज़्यादती के शिकार पीड़ितों को APCR का कानूनी...

बरेली में पुलिस की ज़्यादती के शिकार पीड़ितों को APCR का कानूनी सहयोग की घोषणा

लखनऊ और दिल्ली से पहुंची APCR की टीम ने बरेली में पीड़ितों से मुलाक़ात की और संगठन जल्द ही मामले को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पहुंचेगा।

लखनऊ / बरेली, 5 अक्टूबर
Association for Protection of Civil Rights (APCR) की उच्च स्तरीय कमेटी ने I Love muhammad s.a.w. प्रकरण बरेली में पुलिस की ज्यादती के शिकार लोगों को कानूनी मदद देने का भरोसा दिया है। शनिवार को APCR की उच्च स्तरीय कमेटी ने बरेली का दौरा किया है , उक्त कमेटी में दिल्ली व लखनऊ के वरिष्ठ वकील, मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार शामिल थे। टीम ने “I Love Mohammad S.A.W.” प्रकरण से जुड़े पुलिस की बर्बर कार्रवाई में जख़्मी लोगों, जेल में बंद बच्चों के परिजनों और सील की गई दुकानों के मालिकों से मुलाक़ात की और उनकी बात सुनी , अदालत से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि APCR एक राष्ट्रीय स्तर की नागरिक अधिकार संस्था है, जो 2006 में बनी है। इसका उद्देश्य है पीड़ितों को कानूनी सहायता, न्याय और अधिकारों के हनन के मामलों में समर्थन देना।
गौरतलब है कि शुक्रवार 26 सितंबर को बरेली में बड़ी संख्या में लोग “I Love Mohammad S.A.W.” लिखे संदेश को लेकर सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे । इसके बाद पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ बर्बर कार्रवाई करते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों को पीटकर ज़ख़्मी कर दिया, कई दुकानों को सील कर दिया और बहुत से लोगों को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस कार्रवाई में प्रशासन द्वारा बहुत से निर्दोषों को निशाना बनाया गया है। इसी मुद्दे को लेकर APCR की टीम बरेली पहुंची और पीड़ितों से मुलाकात किया और उनको कानूनी व मानवाधिकार सहायता देने की घोषणा की।
बैठक में तय हुई रणनीति
APCR की बरेली यूनिट शुरुआत से ही इस मामले पर काम कर रही है। शनिवार को उच्च स्तरीय कमेटी में आए हुए वरिष्ठ वकीलों के साथ हुई बैठक में आगे की रणनीति तय की गई।
मुख्य बिंदु:

  • मासूमों की जमानत के लिए अदालत में याचिका
    • पुलिस की ज्यादती के खिलाफ कानूनी अपील
  • सील की गई दुकानों को खुलवाने की कार्यवाही

इस सब के अलावा संगठन ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। जो भी पीड़ित कानूनी सहायता चाहता है वह जारी किए गए नंबरों पर संपर्क कर के संगठन से कानूनी सहायता ले सकता है। जारी किए गए संपर्क सूत्र निम्नलिखित है:
एडवोकेट सैयद महफूज़ उर रहमान फ़ैज़ी (उच्च न्यायालय, लखनऊ पीठ) : +91 9839959995

एडवोकेट नूर जहाँ : +917037160141

एडवोकेट मुश्फ़िक़ रज़ा खान : +91 9520978541

संगठन का कहना है कि इस मामले में जल्द ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया जाएगा।
APCR का यह दौरा और कानूनी मदद का भरोसा बरेली के “I Love Mohammad S.A.W.” प्रकरण के पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण है। संगठन ने साफ कहा है कि वह नागरिक अधिकारों की रक्षा और मानवाधिकार हनन के मामलों में आवाज़ उठाता रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular