जौनपुर- विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ बक्सा जौनपुर के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि जनहित में एवं विभागीय कार्य हित में विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ बक्सा जौनपुर का कार्यालय का उद्घाटन 132 KV हुसैनाबाद हाइडिल कॉलोनी में दिनांक 30-09-2025 को हो चुका है। इसका संपूर्ण कार्यालय 21-10-2025 तक यहां पर स्थापित कर दिया जाएगा।
अब विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ बक्शा जौनपुर की उपभोक्ताओं को हाइडिल कॉलोनी हुसैनाबाद में एक ही परिसर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय भी प्राप्त हो जाएगा । यह जानकारी
ई ई वी के सिंह
विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ बक्सा जौनपुर द्वारा दी गई!


