रिपोर्ट दानिश इकबाल

जौनपुर शहर में मूर्ति विसर्जन व दशहरा मेला के दृष्टिगत श्रद्धालुओ का भारी भीड़ होने के कारण यातायात व्यवस्था के सुचारु रुप से संचालन के लिये जौनपुर शहर में निम्न मार्गो पर डायवर्जन रहेगा, जो दिनांकः 02 अक्टुबर,2025 को साय 04:00 से लेकर 03 अक्टूबर,2025 को सुबह 08:00 बजे तक लागू रहेगा।
*डायवर्जनः-*
1-शाहगंज की तरफ से आने वाले 03 पहिया व 04 पहिया वाहन कुत्तुपुर से अन्दर शहर की तरफ नही आयेंगे ।2-मल्हनी रोड से आने वाले 03 पहिया व 04 पहिया वाहन चाँद मेडिकल से अन्दर शहर की तरफ नही आयेंगे ।3-सुतरहट्टी से कोतवाली की तरफ व अटाला से कोतवाली की तरफ 03 पहिया व 04 पहिया वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा ।4-पॉलिटेक्निक से ओलनगंज की तरफ को जाने वाले रुट पर 03 पहिया व 04 पहिया वाहन रुहट्टा व किशन काफी तक ही जायेंगे ।5-जेसीज से नीचे ओलनगंज की तरफ को जाने वाले रुट पर 03 पहिया व 04 पहिया वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा ।6-जोगियापुर (प्रेमगाढ़ा) से ओलन्दगंज की तरफ 03 पहिया व 04 पहिया वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा ।7-सिपाह तिराहे से किला की तरफ तरफ 03 पहिया व 04 पहिया वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा ।8-मछलीशहर पड़ाव किशन काफी की तरफ व बदलापुर पड़ाव से बेनीराम गली व ओलनगंज की तरफ 03 पहिया व 04 पहिया वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा ।