Friday, October 31, 2025
22.1 C
Delhi
Friday, October 31, 2025
HomeBlogट्यूलिप अस्पताल के संचालक के खिलाफ चार दिन में दो एफआईआर दर्ज

ट्यूलिप अस्पताल के संचालक के खिलाफ चार दिन में दो एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट दानिश इक़बाल

जौनपुर। शहरी इलाके के मोहल्ला नईगंज में स्थित ट्यूलिप अस्पताल के संचालक के खिलाफ चार दिन में कोतवाली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज किया है। पहली एफआईआर 5 दिन पूर्व सुभाष सरोज निवासी मदारपुर थाना लाइन बाजार में आईजी जोन के यहां प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपने पिता प्यारेलाल का इलाज करने गए थे जहां उनके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई।

अस्पताल के संचालक डॉक्टर उत्पल कुमार शर्मा से इलाज में लापरवाही करने की बात कही तो चिकित्सक और उसके प्रबंधक द्वारा उन्हें गंदी गंदी गालियां देने के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। आईजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर देवेश कुमार सिंह को सौंप दिया है

जबकि इस अस्पताल के संचालक के खिलाफ प्रदीप कुमार गौड़ निवासी सुइथाकला थाना सरपतहा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी मां का इलाज कराने के लिए इस अस्पताल में भर्ती किया था। मंगलवार दिन के लगभग 12:00 बजे उनकी पत्नी गुड़िया उम्र लगभग 35 वर्ष गर्म पानी लेने के लिए गई थी।

वाटर कूलर में करंट उतरने के कारण उसकी मौत हो गई जिसमें अस्पताल के संचालक द्वारा सही रखरखाव न रहने के कारण उनके पत्नी की जान चली गई। पुलिस ने इसमें भी अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। वैसे चर्चा है कि इस अस्पताल में आए दिन कोई ना कोई अप्रिय घटना घटित होती रहती है। चार दिन के अंदर दो रिपोर्ट दर्ज हो जाना यह अपने में एक अलग चर्चा का विषय बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular