Friday, October 31, 2025
22.1 C
Delhi
Friday, October 31, 2025
HomeBlogहोर्डिंग लगाते समय करंट की चपेट में आयें मजदूर की मौत

होर्डिंग लगाते समय करंट की चपेट में आयें मजदूर की मौत

रिपोर्ट दानिश इकबाल

जौनपुर। शाहगंज मे नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित महाराष्ट्र बैंक के सामने बुधवार की तडके करीब तीन बजे ट्रांसफार्मर पोल पर बार का स्वागत द्वार लगाते वक्त करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने होर्डिंग ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। मियांपुर बकुची गांव निवासी 28 वर्षीय राजकुमार पुत्र रमेश चंद्र गौतम मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। दशहरा पर्व से पहले बार का उद्घाटन होना था। इसी का स्वागत द्वार लगाया जा रहा था। इस दौरान बिजली पोल की चपेट में राजकुमार आ गया। पोल में उतर रहे विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया।आनन-फानन में उसे निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने ग्रामीणों और मृतक के स्वजनों को आश्वासन दिया कि होर्डिंग लगवाने वाले ठेकेदार और बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मृतक के भाई संतोष की तहरीर पर पुलिस ने होर्डिंग लगवाने वाले ठेकेदार पुरानी बाजार निवासी विक्की गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। आखिर बार स्वामी एवं विद्युत विभाग पर क्यों कार्यवाही नहीं कि जा रही। इस बाबत सीओ ने कहा कि पूरे मामले की जांच कि जा रही है जों भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular