जौनपुर – क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विश्वनाथ प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक-30.09.2025 को उoनिo गोविन्द मौर्या व काo संदीप यादव मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पुरानी बाजार स्थित मोहल्ला कोठियाबीर थाना कोतवाली मे फर्जी ड्रोन उड़ने की अफ़वाह फैल रही है इस सूचना पर उo निo मय हमराह के मोहल्ला कोठियाबीर पहुँचा तो जाहिद अब्बास उर्फ सुजा पुत्र रजा अब्बास उम्र करीब 22 वर्ष, जो मोहल्ले मे फर्जी ड्रोन उडने व चोरो के द्वारा चोरी किये जाने की अफवाह फैला रहा है, मौके पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिसकी सूचना अभियुक्त के परिजन को दे दी गई,अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है ।
फर्जी ड्रोन उडने व चोरो के द्वारा चोरी किये जाने की अफवाह फैलाने वाले जाहिद अब्बास उर्फ सुजा को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ०नि०गोविन्द मौर्या,काo संदीप यादव मौजूद रहे!

