Friday, October 31, 2025
22.1 C
Delhi
Friday, October 31, 2025
HomeBlogपशु क्रूरता पर चला कोतवाली पुलिस का डंडा

पशु क्रूरता पर चला कोतवाली पुलिस का डंडा

रिपोर्ट बख्तियार आलम

कोतवाली टीम को बड़ी सफलता 20 मवेशी (04 बकरा, 16 बकरी) बरामद, वाहन सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु क्रूरता के मामले में 04 आरोपियों को धर दबोचा। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमाम दरवाजा क्षेत्र से एक पिकअप वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरे गए 20 मवेशियों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

पुलिस टीम की सतर्कता से बच गई 20 बेजुबान जानें

गिरफ्तार अभियुक्त पशुओं को अमानवीय तरीके से ठूंसकर ले जा रहे थे। इनमें 04 बकरे और 16 बकरियां शामिल हैं। मामला थाना कोतवाली में दर्ज मु0अ0सं0 294/2025, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

सुरेन्द्र पाल पुत्र स्व. लल्लू पाल, निवासी कोहड़ा, थाना सरायख्वाजा, जौनपुरमोहम्मद इस्तियाक पुत्र मोहम्मद मोबिन, निवासी मल्हनी पड़ाव (हमाम दरवाजा), थाना कोतवालीशमीम पुत्र मोबिन, निवासी मल्हनी पड़ाव, थाना कोतवालीनौशाद पुत्र सुकरुल्ला, निवासी बगीचा उमरखाँ, थाना कोतवाली बरामदगी 4 बकरे,16 बकरियां, पिकअप वाहन (सीज)

साहसिक पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक: विश्वनाथ प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक: गोविन्द मौर्य (इंचार्ज, पुरानी बाजार) हेड कांस्टेबल: सुजीत सिंह कांस्टेबल: नितीश कुमार

कोतवाली पुलिस टीम का स्पष्ट संदेश

बेजुबानों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं! पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें मा. न्यायालय भेजा जा रहा है। कोतवाली पुलिस की तत्परता से पशु क्रूरता का यह गंभीर मामला समय रहते दबोच लिया गया।

समाज के लिए एक संदेश

बेजुबान जानवरों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सतर्क है, कानून अपना काम कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular