रिपोर्ट दानिश इकबाल

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नईगंज में स्थिति ट्यूलिप हार्ट सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में मंगलवार की सुबह लगभग 11:00 बजे एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरपतहा थाना क्षेत्र की सुईथाकला ग्राम निवासी गुड़िया देवी 35 वर्ष पत्नी प्रदीप गौड़ ट्यूलिप हार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगे आरओ वाटर से पानी भरने के लिए जा रही थी कि अचानक आरओ मशीन में करंट आ गया जिसकी जद में आकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि करेंट उतरने की बात पहले ही चिकित्सक और स्टाफ को बताई गई थी लेकिन उन्होंने अनुसना कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की भेज दिया है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन चिकित्सक पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि अस्पताल के जिम्मेदारों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है। उक्त चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की मांग परिजन ने की है। अब देखना है कि पीड़ित परिवार जिसके परिवार के एक कीमती जान चली गई उसे न्याय मिल पाता है या मामला रफा दफा कर दिया जाएगा।