श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा के नेतृत्व में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम दिनांक-28/09/2025 को थाना सरायख्वाजा जौनपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 480/2025 धारा 191(2),191(3),109(1),3(5) बी0एन0एस0 व मु.अ.सं. 479/2025 धारा 191(2),351(2),352,109(1),3(5) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु राजेपुर नहर पुलिया का पास मे आपस मे अपराध व अपराधियो के बारे मे बात चीत कर रहे थे, मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया गया कि मु0अ0सं0 479/2025 धारा 191(2),351(2),193(3),352,109(1),3(5) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त अजय यादव पुत्र मन्नालाल यादव नि0 ग्राम कम्मौरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर अपने साथी के साथ मे मोटर साईकिल से इसी नहर की तरफ आ रहा है, मौके पर पहुँचकर घेराबन्दी किया गया, कुछ देर बाद एक मो0सा0 से दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये तथा पीछे बैठा व्यक्ति हाथ मे एक लोहे का धारदार हथियार लिये दिखाई दिया जैसे ही हम पुलिस वाले उस मोटर साईकिल सवार को रोकना चाहे कि एकाएक पुलिस फोर्स को देखकर मोटर साईकिल चालक वाहन को तेजी से यूटर्न लेते हुए भागना चाहा तो पीछे बैठा व्यक्ति सड़क कर गिर गया, अभियुक्तों द्वारा भागने की कोशिश के उपरान्त घेराबन्दी कर अजय यादव पुत्र मन्नालाल यादव नि0 ग्राम कम्मौरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को एक गडासा नुमा धारदार हथियार पाइप (लोहे का) के साथ हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ अभियुक्त का विवरण-
अभियुक्त से भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसका नाम दरोगा उर्फ अरविन्द बिन्द पुत्र नन्हकू बिन्द नि0 धनूपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर बताया और सख्ती से पूछताछ पर बताया कि मैं महाकाल गैंग का सदस्य हूँ तथा दिखाने के लिए भकुरा मोड़ पर सब्जी की दुकान चलाता हूँ जहाँ हमारे ग्रुप के साथी इकट्ठा होते है। पास मे ही शराब की दुकान है जहा पर हम लोग शराब पीकर योजना बनाकर मारपीट करते है, हमारे महाकाल गैंग में प्रमुख सदस्य प्रीतम उर्फ मुलायम, प्रांजल यादव , अमन यादव , शिवा यादव ,अजय यादव ग्राम उडली कृष्णकान्त यादव उर्फ गोलई यादव ,राज श्रीवास्वत उर्फ गौरव उर्फ लाला , मानवेन्द्र प्रताप सिंह , ओमकार सिंह , शुभम तिवारी ,राकेश यादव, सत्यम त्रिपाठी ,अरुण यादव उर्फ मोनू , अदित्य यादव, ओमप्रकाश यादव , लाला यादव , बृजेश उर्फ बिरजू अनुराग यादव , राजन यादव ,मोहित यादव , आदि बहुत से सदस्य है तथा मै अपने साथियो के साथ दिनांक 17.8.25 को इटौरी बाजार मे अपने इसी हथियार से जान से मारने की नियत से मरणासन्न कर दिये, फिर उसी दिन राज गौरव श्रीवास्तव उर्फ लाला व ओमकार सिंह के कहने पर रौनक सिंह को जान से मारने की नियत से गये थे जहा पर ओमकार सिंह व राज गौरव उर्फ लाला ने गाली मारी थी। मै लाला, अजय, राजन दरोगा व अन्य साधी मारपीट कर भाग गये थे, आज भी राजेपुर एक आदमी को मारने की लिये जा रहे थे कि आप लोग पकड लिये।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
- अजय यादव पुत्र मन्नालाल यादव नि0 ग्राम खम्मौरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोगः- - मु0अ0स0 479/2025 धारा 191(2),351(2),352,109(1),3(5) बीएनएस थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
- मु0अ0स0 480/2025 धारा 171(2),191(3),109(1),3(5) बीएनएस थाना सरायख्वाजा जौनपुर
पूर्व में गिरफ्तार महाकाल गैंग के अभियुक्तः - ओम प्रकाश यादव पुत्र रामबली यादव निवासी कपसिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर
- लाला यादव पुत्र पन्नालाल निवासी मनिया थाना सरायख्वाजा जौनपुर
- बृजेश यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
- प्रीतम यादव पुत्र साहबलाल यादव निवासी इटौरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर
- प्रान्जल यादव पुत्र नरेन्द्र यादव निवासी बसालतगंज थाना सरायमीर जनपद आजमगढ
- अजय कुमार यादव पुत्र अभयराज यादव उर्फ वोटर निवासी उडली थाना सरायख्वाजा जौनपुर
पूर्व में सीज किये गये वाहनः - UP62CW5161 अपाची
- UP62CR2992 अपाची
- UP62BE5014 अपाची
- UP62CY8734 पल्सर
- UP62BZ6573 पल्सर
- UP62R8087 हिरोहण्डा
- UP62DD2057 स्पलैन्डर प्लस
- UP62BH2243 स्पलैन्डर प्लस
बरामदगीः- - 01 गडासा नुमा धारदार हथियार पाइप ( लोहे का ) लगा बरामद
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम – - प्रभारी निरीक्षक श्री जयप्रकाश यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
- गिरीश बल्लभ शुक्ला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
- उ0नि0 सुनील वर्मा, थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
- उ0नि0 सचिदानन्द थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
- हे0का0 युसुफ खां , थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
- हे0का0 रघुनाथ यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर