प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के नेतृत्व में थाना मछलीशहर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 266/25 धारा 85/108 बी0एन0एस0 में वांछित अभियुक्त विनोद मौर्या उर्फ प्रदीप पुत्र पारसनाथ मौर्या नि0 ग्राम आदलगंज थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को आज दिनांक-30.08.2025 को समय करीब 09.30 बजे कोठारी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त–
- विनोद मौर्या उर्फ प्रदीप पुत्र पारसनाथ मौर्या नि0 ग्राम आदलगंज थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 266/25 धारा 85/108 बी0एन0एस0 थाना मछलीशहर जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 रणजीत सिंह, थाना मछलीशहर जौनपुर।
2.का0 रामप्रवेश कन्नौजिया थाना मछलीशहर जौनपुर।
3 का0 नीरज कुमार थाना मछलीशहर जौनपुर।
जौनपुर – थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया-
प्र0नि0 थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूचना पर शाहीपुल पर पहुँचे तो पाया कि शाहीपुल पर कुछ लोग आपस मे पैसे के लेन देन को लेकर लड झगड रहे है पुलिस टीम द्वारा उभय पक्षो की काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु 1.जन्मेजय सिंह उर्फ बिल्लू उर्फ विशाल सिंह पुत्र कृपाशंकर सिंह निवासी मनहन थाना जलालपुर जौनपुर 2.शुभम सिंह उर्फ गोलू पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी इजरी थाना जलालपुर जौनपुर और अधिक उत्तेजित होकर आदित्य ठाकुर पुत्र तेजनरायण ठाकुर निवासी मलिकपुरा थाना भावरकोल जिला गाजीपुर के उपर हमलावर होने लगे कि मौके पर संज्ञेय अपराध रोकने हेतु जन्मेजय आदि 02 नफर उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1.जन्मेजय सिंह उर्फ बिल्लू उर्फ विशाल सिंह पुत्र कृपाशंकर सिंह निवासी मनहन थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
2.शुभम सिंह उर्फ गोलू पुत्र स्व0रमाशंकर सिंह निवासी इजरी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–
- उ0नि0 श्री सुनील यादव चौकी प्रभारी सरायपोख्ता, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
- का0 सौरभ यादव चौकी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
- कोबरा 01 के कर्म0गण (का0अतुल द्विवेदी,का0नीरज कुमार) थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।

