जौनपुर – इस्लाम के चौक ऐतिहासिक चेहल्लुम में शामिल होने के लिए बुधवार को हजारों की संख्या में अजादारों का अन्य जिलों से पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था । इसी को देखते हुए जौनपुर के अजादारों ने हज़रत इमाम हुसैन के नाम की शबीले मौला अब्बास भंडारी रेलवे स्टेशन के कैंपस में लगाई थी। जिसमें हर आने जाने वाले मुसाफिरों के साथ-साथ अजादारों को भी शरबत, पानी ,कोल्ड ड्रिंक, बिस्किट बच्चो के लिए दूध सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही थी। अब्बास कमेटी के सदस्य इमरान अब्बास ने बताया कि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों को तीन दिन का भूखा प्यासा शहीद कर दिया गया था और उनके परिवार पर बेइंतहा जुल्म ढाया गया था। आज जौनपुर में लोग इमाम हुसैन के चेहल्लुम मनाने के पूरे पूर्वांचल के हर जिले से आ रहे हैं ऐसे में हम लोग की ओर से एक छोटा सा नज़राना पेश किया जा रहा है । इस मौके इमरान अब्बास, सै. अली बाकर, शहज़ान हैदर, मोहम्मद आज़म खांन, मो.अब्बास , फरहत अब्बास, वसीम रज़ा, ज़ैग़म अब्बास, सरदार हुसैन, शारीफ अब्बास, जरी अब्बास, आरिश अब्बास, ज़ैद, अनिल, मेंहदी, असद, कमेटी के सदस्य लोग मौजूद रहे
