Wednesday, September 10, 2025
28.3 C
Delhi
Wednesday, September 10, 2025
HomeBlogरोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन घायल

रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन घायल

जौनपुर। थाना खेतासराय क्षेत्र में भुड़कुड़हाँ मोड़ के समीप एक रोडवेज बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, कुछ यात्रियों के हताहत होने की भी खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन जोर-शोर से चलाया जा रहा है, जिसमें फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि तेज रफ्तार या ओवरटेकिंग के दौरान यह दुर्घटना हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular