Tuesday, September 9, 2025
31.8 C
Delhi
Tuesday, September 9, 2025
HomeBlogमरकज़ी सीरत कमेटी के साबिक़ सदर ने लिया ऐतेहासिक फ़ैसला

मरकज़ी सीरत कमेटी के साबिक़ सदर ने लिया ऐतेहासिक फ़ैसला

रिपोर्ट दानिश इकबाल

जौनपुर । 7 अगस्त को मरकज़ी सीरत कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने आज शहर की ऐतिहासिक अटाला मस्जिद में परम्परा के अनुसार की, जिसमें प्रेस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सर्वप्रथम गतवर्ष के अपने कार्यकाल पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली की,उसका आप सभी के सहयोग से मैंने अपने सभी पूर्व अध्यक्षों, अंजुमनों, अखाड़ों, सजावट कमेटियों व शहर उन सभी आम लोगों के सहयोग से सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया।

आज मैं अपने पद से कमेटी के सभी साथियों के साथ त्याग पत्र दे रहा हूँ और अगले सत्र के लिए यह जिम्मेदारी मरकज़ी सीरत कमेटी के सभी पूर्व अध्यक्षों को सौंप रहा हूँ कि आगे इस वर्ष जबकि इस जुलूस व जलसे के 100 वर्ष पूर्व हो रहे हैं। अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने आगे कहा कि अंजुमनो, फन सिपहगरी के अखाड़ो व सजावट कमेटियों व शहर के सम्मानित जनों ने हमें शानदार प्रोग्राम करने में दिलोजान से मदद की जिसके लिए मैं उनका बहुत शुक्रगुजार हूँ और वोटिंग के जरिये चुनाव का मशवरा भी जेरे ग़ौर है और उस पर अमल करने के लिए तैयारी की जरूरत है, जिसके लिए वक्त कम है।

आइन्दा साल 2026 का चुनाव जाब्ते के हिसाब से ही किया जायेगा। मरकजी सीरत कमेटी के सभी पूर्व अध्यक्षों के तरफ से वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष असलम शेर खान ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि इस वर्ष मनाये जाने वाले प्राचीन व ऐतिहासिक जुलूस व जलसे सीरतुन्न नबी स०अ० का 100 वर्ष पूर्व हो रहा है। इसकी आप सबको मुबारकबाद क्योंकि हज़रत मोहम्मद मुस्ताफा स०अ०व० का जन्मदिन पूरे दुनियाँ में अकेला त्योहार है, जो मनाया जाता है लेकिन शीराज-ए-हिन्द जौनपुर में यह त्योहार कुछ अलग ढंग से मनाया जाता है जिसमें दूर-दराज से लोग आते हैं और शामिल होते हैं, जिसके लिए बड़ी तैय्यारी और बड़ी जिम्मेदारी आ गयी है।

जिसे हम सब मिलजुलकर निभाने की कोशिश करेंगे। अल्लाह हम सबको कामयाब करें।इस अवसर पर असलम शेर खान, हाजी अब्दुल अहद मुन्ने, जावेद महमूद, शकील अहमद,अनवारुल हक़ गुड्डू, डॉ हसीन बब्लु,मज़हर आसिफ, अरशद कुरैशी, शौकत अली मुन्ना राजा, हफ़ीज़ शाह, सद्दाम हुसैन यदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular