रिपोर्ट दानिश इकबाल

जौनपुर। मियांपुर मोहल्ले की सामाजिक संस्था मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसे के छात्र आरिश सिद्दीकी इस्लाम धर्म की मुकद्दस किताब कुरान जो अरबी भाषा में है उसे महज़ 9 साल की उम्र में मुकम्मल किया है।
आरिश की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी की लहर है। इस खुशी में आरिश के पिता पत्रकार तबरेज नियाजी ने मौलाना मोहम्मद शाफे को सम्मानित किया तथा मदरसे के अन्य बच्चों के साथ मिठाई खिलाकर खुशियां बाटी संचालक बख्तियार आलम ने कहा कि बच्चे की
इस कामयाबी के लिए मौलाना के साथ-साथ माता-पिता भी बधाई के पात्र हैं। मदरसा कमेटी की तरफ से बच्चे को हौसला अफजाई के लिए सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।