Wednesday, September 10, 2025
28.3 C
Delhi
Wednesday, September 10, 2025
HomeBlogवर्ल्ड IVF डे के अवसर पर आशीर्वाद हॉस्पिटल एंड IVF फर्टिलिटी सेंटर...

वर्ल्ड IVF डे के अवसर पर आशीर्वाद हॉस्पिटल एंड IVF फर्टिलिटी सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रिकॉर्ड दानिश इकबाल

जौनपुर। वर्ल्ड IVF डे के अवसर पर आशीर्वाद हॉस्पिटल एंड IVF फर्टिलिटी सेंटर पॉलिटेक्निक चौराहे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान डॉ. अंजू कन्नौजिया ने निःसंतान दंपत्तियों को उम्मीद देने वाली IVF (In Vitro Fertilization) तकनीक की जानकारी दी और कहा कि “मां बनना हर महिला का सपना होता है और IVF उस सपने को साकार करने की एक वैज्ञानिक राह है।”

इस मौके पर IVF के माध्यम से सफल मातृत्व प्राप्त कर चुकीं महिलाओं को सम्मानित कर समाज को सकारात्मक संदेश भी दिया गया।डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि हर वर्ष 25 जुलाई को वर्ल्ड IVF डे मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1978 में दुनिया का पहला IVF से जन्मा बच्चा “लुईस ब्राउन” पैदा हुआ था। यह दिन उन वैज्ञानिकों के योगदान को भी सम्मानित करता है जिन्होंने इस क्रांतिकारी तकनीक को सफल बनाया।कार्यक्रम के दौरान डॉ. अंजू ने IVF को लेकर फैली भ्रांतियों और डर को दूर करने की कोशिश की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है और हजारों दंपत्तियों के लिए संतान प्राप्ति का वरदान बन चुकी है।

सम्मान समारोह में उन महिलाओं को मंच पर लाया गया जिन्होंने आशीर्वाद हॉस्पिटल की मदद से IVF के जरिए मातृत्व प्राप्त किया। उनकी आंखों में खुशी और चेहरे पर आत्मविश्वास देखकर लोगों में भावनात्मक माहौल बन गया। इन महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने समाज के तानों और मानसिक तनाव के बावजूद हार नहीं मानी और IVF के जरिए अपने जीवन में नई रोशनी लाई।डॉ. कन्नौजिया ने बताया, “हमारा उद्देश्य सिर्फ उपचार नहीं, बल्कि समाज में निःसंतानता को लेकर जागरूकता फैलाना और उन लोगों को भावनात्मक सहारा देना है जो इस दर्द से गुजर रहे हैं। IVF अब कोई सपना नहीं बल्कि सच्चाई है।”

कार्यक्रम में मेडिकल छात्रों, महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया और IVF तकनीक के बारे में सवाल पूछे। अंत में डॉ. अंजू ने कहा कि “हर महिला मां बनने का अधिकार रखती है और IVF उन्हें यह अवसर देता है, बशर्ते सही जानकारी, सही समय और सही इलाज मिले।

इस कार्यक्रम मे डाँ अन्जंना सिह, समाजसेवी ऊर्वशी सिह, आर डी चौधरी, सुनील चौधरी,मोहम्मद अजहर, ओम निगम, सुनील यादव, पिन्टू कन्नौजिया, अभिलाष सिह, मनीष कन्नौजिया, बीनू मिश्रा,प्रेम यादव, बी के श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, साहबलाल यादव,कुश कन्नौजिया,सन्तोष रजक आदि हास्पिटल के समस्त स्टाफ मौजूद रहा आखिर मे आशीर्वाद हास्पिटल के डाक्टर विनोद कुमार आर्थोपेडिक सर्जन ने आये हुए सभी पत्रकार बन्धुओं का आभार ब्यक्त किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular