Thursday, October 30, 2025
22.1 C
Delhi
Thursday, October 30, 2025
HomeBlogफीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का किया गया शुभारंभ।

फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का किया गया शुभारंभ।

जौनपुर – शासन के निर्देश के क्रम में जौनपुर2025 के तीसरे दिन मुख्य अतिथि मा० सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी, पूर्व एमएलसी विद्यासागर सोनकर, जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, सहित अन्य गणमान्य प्रबुद्धजन के द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया।

जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथिगण को पगड़ी पहनाकर पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम तथा का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
            मा० अतिथिगण द्वारा 22 विभागों के द्वारा लगाए गए लगभग 50 स्टॉल का अवलोकन किया गया, जिसमें खादी ग्रामोद्योग विभाग, खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था। स्टॉल पर योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही नामांकन कराया गया। इस दौरान स्वदेशी उत्पादों, दरी, खादी के वस्त्र, अचार, सजावटी सामान, रोजमर्रा की वस्तुएं, दीपक, कुल्हड़, मिट्टी के बने उत्पाद, पूजा सामग्री, स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा बनाये गये सजावटी दीये इत्यादि के स्टॉल लगाए गए थे।
            इस दौरान मा० राज्यसभा सांसद जी ने कहा कि यह स्वदेशी मेला एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और यह मेला को व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम चलाये जाने पर जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
           उन्होंने कहा कि मा० प्रधानमंत्री जी और मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा देश, जनपद आगे बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेले में आए हुए सभी लोग कुछ न कुछ अवश्य खरीदे, स्वदेशी को जरूर अपनाएं और स्वदेशी को ही प्रोत्साहन दें। स्वदेशी में जैसे हाथ धोने का हैंडवाश, साड़ी साहित अन्य सामान बहुत ही अच्छे और किफायती दाम पर उपलब्ध है।
           इस मेले से हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रोत्साहन मिला है। दिवाली पर सुंदर-सुंदर दिए सहित अन्य हस्त निर्मित सजावटी वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने सभी से उन्होंने अपील किया कि आप सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर सामान खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित करें। शासन द्वारा सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत पांच लाख तक का ऋणमुक्त ब्याज भी दिया जा रहा है, जिससे स्वरोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा।
          पूर्व एमएलसी द्वारा भी कहा गया कि स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से देश की आर्थिक विकास सुदृढ़ होगी और देश और जनपद सशक्त और समृद्ध होगा।
            जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से हमारा देश आत्मनिर्भर होगा और विकसित होगा। उन्होंने सभी से अपील किया कि उत्तर प्रदेश को विकसित करने के संकल्प को सिद्धि की ओर ले जाने में अपना सहयोग करें आप सभी अपने-अपने सुझाव समर्थ पोर्टल पर अवश्य दें।
इस दौरान सीएम युवा उद्यमी विकास योजनान्तर्गत लाभार्थी अखिलेश और पुण्य प्रकाश को पाच-पाच लाख का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।
           बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।
             इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, आमजनमानस उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular