जौनपुरः उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर की प्रधानाचार्या प्रो० डा० रूचिरा सेठी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो० डा० ए०ए० जाफरी के दिशा निर्देश में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागध्यक्ष डा० मुदित चौहान के द्वारा दिनांक 29 अगस्त, 2025 को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम- जगदीशपुर मे कराया गया। जिसमें गाँव के मरीजो एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों का विशेष रूप से परीक्षण कर उनके रोग का उपचार मौके पर ही किया गया एवं उनके रोग से संबंधित दवाएं भी मेडिकल कालेज के फार्मासिस्ट द्वारा चिकित्सक के परामर्श पर निःशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर मरीजों को उक्त रक्त चाप (Blood Pressure) मधुमेय (Diabetes) तथा अन्य संक्रामक बीमारियों एवं गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग (जाँच) की सुविधा मुहैया कराया गया।
नेत्र विभाग के विभागध्यक्ष डा० चन्द्रभान द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का नेत्र परीक्षण किया तथा उपस्थित जनसमूह को आँखों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने आँखों से संबंधित सामान्य बीमारियों, मातियाबिंद, दृष्टिदोष एवं समय-समय पर नेत्र परीक्षण की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। विभागध्यक्ष ने बताया कि नियमित जांच एवं उचित देखभाल से आँखों की अनेक समस्याओं से बचाव संभव है। गाँव के लोगो एवं विद्यालय के छात्रों को मिलाकर लगभग 280 मरीजो के विभिन्न बीमारियों का उपचार किया गया। तथा गम्भीर बीमारी से पीड़ित मरीजो को मेडिकल कालेज में आकर के जाँच कराने एवं बेहतर उपचार के लिए सलाह दिया गया। चिकित्सको द्वारा उपस्थित मरीजो को यह भी जागरूक किया गया कि मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा समय-समय पर मरीज हित में मेडिकल सोसल वर्कर द्वारा चिन्हित गाँव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। जिससे मरीज के जीवन हित एवं शासन के मंशा के अनुरूप धरातल पर अपनी भूमिका का योगदान दिया जा सके। मौके पर उपस्थित मरीजों में इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से खुशी का माहौल था। स्थानीय नागरिकों एवं मरीजों ने चिकित्सको के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में जगदीशपुर गाँव के प्रधान राजकेशर पाल की सक्रिय सहभागिता और समर्पित प्रयासों से शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिला।
इस अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के चिकित्सक, डा० पूजा पाठक, डा० तुमुल नन्दन, डा० नवीन सिंह, डा० अनिल कुमार, डा० तम्मा राजा राव, डा० अंकित तथा नेत्र विभाग के मो० शादाब एवं मेडिकल सोसल वर्कर रमाकान्त, संतोष, शिल्पा, रवि यादव, सुनिल, सत्यम व अन्य कर्मचारी मरीज हित की दवा के साथ उपस्थित रहे।

