रिपोर्ट दानिश इकबाल

जौनपुर- बीते दिनों शहर के मछलीशहर पड़ाव पर हुई दर्दनाक घटना में मृतक के परिजनों से एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष श्री शौकत अली मुलाकात कर सांत्वना दी।

प्रदेश अध्यक्ष श्री शौकत अली पहले धटना स्थल मछलीशहर पड़ाव पर पहुंचे। उसके बाद शाही ईदगाह स्थित मृतक समीर के ननिहाल पर समीर के पिता व दादा से मुलाकात कर ढांढस दिया तथा हर संभव मदद का विश्वास दिलाया। इसके उपरांत श्री शौकत अली मृतक बैट्री रिक्शा चालक शिवा गौतम व प्राची मिश्रा के घर पहुँच कर परिवार के लोगों से मुलाकात कर सांत्वना दी।

शौकत अली ने कहा कि जौनपुर में हुई दर्दनाक घटना नगर पालिका व बिजली विभाग की लापरवाही है। और इस लापरवाही का ज़िम्मेदार सिर्फ नगर पालिका परिषद व विधुत विभाग के अवर अभियंता ही नहीं बल्कि उच्च अधिकारी व शासन वयवस्था है। ये दुर्वयवस्था सिर्फ जौनपुर में नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में है।

उन्होंने माँग किया कि मृतक के परिवार को पचास लाख की आर्थिक सहायता तथा परिवार के इक व्यक्ति को सरकारी नौकरी तथा मृतक समीर व शिवा गौतम वीरता पुरस्कार दिया जाए। जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि पिछले माह सड़क की दुर्वयवस्था को लेकर जिला प्रशासन को अवगत करवाया गया था,और उससे पूर्व खुटहन थाना अंतर्गत हाई टेंसन तार की चपेट में आने से दो युवको की मौत के बाद जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया था कि बिजली के तार की समस्या को दुरुस्त करवाया जाए।परन्तु जिला प्रशासन ने इन मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया।
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने शिवा गौतम की पत्नी को पचास हज़ार की आर्थिक मदद की।
इस मौके पर जावेद सिद्दीकी, इसरार अहमद,सैयद मुंतज़िर सरफराज खान, शेर अली, कैश, अतीक, इरशाद अहमद, राशिद, मुस्ताक हासमी, सलाउद्दीन मुख्य रूप से मौजूद रहे।