Wednesday, September 10, 2025
30.7 C
Delhi
Wednesday, September 10, 2025
HomeBlogरहमानिया सीरत कमेटी के अध्यक्ष नासिर जौनपुरी और महासचिव आसिफ गुर्जर ने...

रहमानिया सीरत कमेटी के अध्यक्ष नासिर जौनपुरी और महासचिव आसिफ गुर्जर ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र मोहल्ला डढीयाना टोला मल्हनी पड़ाव पर ईद मिलादुन्नबी [ स• अ• व•] एवं जुलूस ए मदहे सहाबा को सम्पन्न कराने वाली रहमानिया सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने आज अध्यक्ष नासिर जौनपुरी की अगुवाई में जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से मांग की कि उक्त प्रोग्राम में साफ़-सफ़ाई,जल की व्यवस्था,बिजली के साथ पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे। और पूर्व की भांति मिल रही समस्त सुविधाओं को इस बार भी दिया जाएआपको

बता दें कि इस वर्ष उक्त जुलूस 20 सितंबर को मानना निश्चित हुआ है।

20 सितंबर को मोहल्ला डढ़ियाना टोला में क़ौमी यकजहती राष्ट्रीय एकता का प्रोग्राम होगा। उसी दिन शाही बड़ी मस्ज़िद के उत्तरी गेट से शाम 6 बजे अंजुमन व फन ए सिपाहगरी के अखाड़ों का जुलूस उठकर अपने परंपरागत निर्धारित रास्तों से होता हुआ मोहल्ला बाग ए हाशिम रौज़ा क़दम रसूल पर पहुंच कर समाप्त होगा। 21 सितम्बर को सायं 7 बजे से मोहल्ला डढ़ियाना टोला में नातिया कलाम का आयोजन होगा। जिसमें शहर की नात ख्वां अंजुमनें अपना अपना कलाम पेश करेंगी।पत्रकारों से वार्ता करते हुए रहमानिया सीरत कमेटी के अध्यक्ष नासिर जौनपुरी ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम बहुत ही पुराना है जिसके लिये हमारे बड़ों ने बहुत ही क़ुरबानी दी है अब इस जलसा व जुलूस को कामयाब बनाने की हम सब की ज़िम्मेदारी है उन्होंने लोगों से इस प्रोग्राम में शिरकत करने की अपील भी की हैइस

अवसर पर जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद आसिफ खजांची मोहम्मद शाहिद आयोजक दानिश इकबाल सरताज अहमद दिलदार अहमद शहाबुद्दीन विद्यार्थी फिरोज अहमद मोहम्मद आरिफ अब्दुल रहमान मोहम्मद फजल मोहम्मद फहीम जियाउद्दीन दिलदार अहमद नफीस अहमद मोहम्मद तालिब हाफिज एहसान खैराबादी समेत आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular