Wednesday, September 10, 2025
27.8 C
Delhi
Wednesday, September 10, 2025
HomeBlogनाले में बह रही महिला को बचाने गए व्यक्ति की करंट से...

नाले में बह रही महिला को बचाने गए व्यक्ति की करंट से मौत

रिपोर्ट दानिश इक़बाल

जौनपुर । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित हीरो होंडा एजेंसी के सामने एक विद्युत पोल में करंट उतरने से बारिश के दौरान एक महिला उसकी चपेट में आ गई। वहीं पास से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया।

उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भाई-बहनों की भी नाले में बहने की बात सामने आई है। सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और नगर पालिका परिषद की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर नाले में बहे लोगों की तलाश शुरू कर दी। डीएम का कहना है टीम उनकी तलाश कर रही है। शव मिलने पर पुष्टि होगी।

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में भारी बारिश हुई है और मछलीशहर पड़ाव स्थित होंडा एजेंसी के पास जलभराव के कारण यह हादसा हुआ।

डीएम ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी के लिए स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी, सीआरओ और एसपी सिटी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है, जो 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी।

ओलन्दगंज की तरफ से एक महिला आ रही थी और मछलीशहर की तरफ से एक रिक्शा। सड़क पर पानी भरे होने की वजह से महिला को पता नहीं चला कि वहां नाला है। महिला नाले में गिर गई। एक व्यक्ति उसे बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन उसे करंट लग गया और वह भी नाले में बह गया।

इस हादसे में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि दो लोग नाले में बह गए हैं, जिनका अब तक पता नहीं चल पाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular