संवाददाता
सैयद समीर हुसैन
मुंबई और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
मुंब्रा में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जहां बारिश के पानी ने सैलाब का रूप ले लिया। सड़कें जलमग्न हो गईं और लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हालात ने उन्हें 26 जुलाई 2005 की विनाशकारी बारिश की याद दिला दी, जब मुंबई पूरी तरह से ठप हो गई थी।
प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।
