रिपोर्ट दानिश इकबाल
शिराज़-ए-हिन्द
जौनपुर। मरकजी सीरत कमेटी के तत्वाधान में होने वाले जौनपुर के ऐतिहासिक तारीखी जुलूस एवं जलसा जश्ने योमुन्नबी (स•अ•व)को सकुशल संपन्न बनाने के लिए जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। इस जुलूस को इस्लाम के आखिरी पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। जौनपुर में यह जुलूस एवं जलसा चंद्र दर्शन के अनुसार 5 य 6 सितंबर को मनाया जाएगा। जिसे देखने के लिए हर वर्ष की तरह भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित होती है। दूर दराज से भी महिलाएं बच्चे सभी उपस्थित रहते हैं। जुलूस की शुरुआत शाही ईदगाह से शुरू होकर शाही अटाला मस्जिद पर खत्म होती है। यह प्रक्रिया रात भर चलती है। इसी के चलते मरकजी सीरत कमेटी का एक डेलिगेशन जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर विभिन्न मांगों को रखा है। उनकी प्रमुख मांगे शहर में उचित लाइटों का प्रबंध अग्निशमन एम्बुलेंस साफ सफाई पर्याप्त पुलिस बल रूट डायवर्जन एवं सड़कों पर गड्ढे को भरने की मांग की है।
इस मौक पर मज़हर आसिफ अब्दुल अहद “मुन्ने डा. हसीन बब्लू डा० शकील अहमद अरशद कुरैशी जफर मसूद हफीज़ शाह शौकत अली “मुन्ना राजा तौफीक अली बाला शहाबुद्दीन विद्यार्थी दिलदार अहमद दानिश इक़बाल यदि लोग मौजूद रहे।

