Wednesday, September 10, 2025
28.3 C
Delhi
Wednesday, September 10, 2025
HomeBlogकोतवाली पुलिस टीम एवं आर.ए.एफ. कम्पनी डी-91 द्वारा शहर में किया गया...

कोतवाली पुलिस टीम एवं आर.ए.एफ. कम्पनी डी-91 द्वारा शहर में किया गया पैदल गश्त

रिपोर्ट दानिश इकबाल

जौनपुर। में शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना कोतवाली पुलिस टीम और आर.ए.एफ. कम्पनी डी-91 की संयुक्त टीम ने जौनपुर शहर में पैदल गश्त किया।

गश्त का आगाज़ थाना कोतवाली से हुआ और पुलिस बल मुख्य बाजारों, संवेदनशील इलाकों, अटाला मस्जिद सहित प्रमुख मार्गों पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए सुरक्षा का संदेश दिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि जनपद की शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस हर समय चौकस है।संयुक्त गश्त के दौरान बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखी गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और असामाजिक/अराजक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना है।गश्त के दौरान स्थानीय लोग भी पुलिस बल के साथ जुड़ते नजर आए और उन्होंने पुलिस प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की। व्यापारियों और राहगीरों ने कहा कि पैदल गश्त से आमजनमानस को भरोसा मिलता है और अपराधियों में खौफ पैदा होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular