ब्यूरो रिपोर्ट – डॉ सैयद नौशाद अली
जौनपुर – प्रांतीय खण्ड में लेखाधिकारी पद पर नियुक्त राममिलन यादव को दिया गया चार्ज भ्रष्टाचारी अधिकारियों और कर्मचारियों में ख़ौफ़ का माहौल व्याप्त है !
आपकी जानकारी हेतु बताते चले की लेखाधिकारी राम मिलन यादव वर्तमान में प्रांतीय खंड के लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत थे जो की एक ईमानदार छवि के व्यक्ति माने जाते हैं, लेखाधिकारी राम मिलन यादव के रहते प्रांतीय खंड जौनपुर में हुए किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार अधिशासी अभियंता एवं उनके अन्य अधिकारियों एवम सम्बंधित कर्मचारियों के द्वारा हो पाना काफी मुश्किल हो गया था जिसके कारण अधिशासी अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने मार्च माह में राम मिलन यादव को जबरन छुट्टी लेने के लिए मजबूर कर दिया, जिसके कारण राम मिलन यादव लेखाधिकारी प्रांतीय खंड ने दिनांक 6 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक मजबूरी वंश छुट्टी पर चले गए!
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता के द्वारा राम मिलन यादव लेखाधिकारी के जाते ही 6 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक 3 करोड का घोटाला प्रकाश में आ गया जिसमें अधिशासी अभियंता राजेंद्र प्रसाद प्रांतीय खण्ड एवं ए.ई ए.पी यादव एवं अखिलेश यादव एवं समस्त संबंधित अधिकारियों के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए लिखित प्रेस विज्ञप्ति एवं प्रूफ भी उपलब्ध कराया गया!
एक संस्था वेलफेयर एसोसिएशन पीडब्ल्यूडी के अध्यक्ष द्वारा अधिशासी अभियंता राजेंद्र प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 5 दिन में 3 करोड़ का घोटाला और 3 साल में 7 से 8 लाख का घोटाला अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड के द्वारा किया गया है साथ में यह भी बताया गया कि जिस रोड पर के द्वारा राममिलन यादव लेखाधिकारी प्रांतीय खंड जौनपुर को छुट्टी पर जाने के लिए विवश कर 5 दिनों में 3 करोड के घोटाले किया गया है!
प्रांतीय खंड के लेखाधिकारी के छुट्टी पर जाने के बाद ही प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजेंद्र प्रसाद एवं ए.ई – ए.पी यादव एवं अखिलेश यादव पी.सी रोड के बॉन्ड पर बी.सी का पेमेंट किया गया है जो की इंपॉसिबल कार्य है!
वहीं दूसरी तरफ यह भी बताया गया कि जिस रोड का बॉन्ड पास था उस रोड का भुगतान न करके दूसरे रोड का भुगतान किया गया इस तरह के कई भ्रष्टाचार एक संस्था वेलफेयर एसोसिएशन पीडब्ल्यूडी के अध्यक्ष ठेकेदार के द्वारा संज्ञान में लाया गया है और बताया गया है कि जिसकी जांच लोकायुक्त लखनऊ के द्वारा कराई जाएगी जिससे सरकार की मंशा पर पानी फेरने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर किया जा सके !
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक सूचना प्राप्त हुई है कि लेखाधिकारी राममिलन यादव को चार्ज दे दिया गया है और वह अपने कार्य पर निरंतर नजर जमाए हुए हैं वहीं भ्रष्टाचारी अधिकारियों और कर्मचारियों में खौफ व्याप्त है !
