Friday, October 31, 2025
21.1 C
Delhi
Friday, October 31, 2025
HomeBlogजौनपुर: डीएम के आदेश के बावजूद खुला रहा बेबी कॉन्वेंट स्कूल, प्रशासनिक...

जौनपुर: डीएम के आदेश के बावजूद खुला रहा बेबी कॉन्वेंट स्कूल, प्रशासनिक आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

संपादक डॉक्टर सैयद नौशाद अली

जौनपुर – 5 अगस्त 2025 – जनपद में हो रही भारी वर्षा के चलते जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को बंद रखने का स्पष्ट आदेश जारी किया गया था। इस आदेश के बावजूद जौनपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पानदरीबा रोड पर,स्थित जे डी इलेक्ट्रॉनिक के पास स्थित बेबी कॉन्वेंट स्कूल को आज सुबह सामान्य रूप से खुला देखा गया।स्थानीय लोगों के अनुसार, बेबी कॉन्वेंट स्कूल में न सिर्फ स्कूल खोला गया, बल्कि छात्रों की उपस्थिति भी देखी गई।

इस दौरान बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल आते-जाते दिखाई दिए। यह स्थिति न केवल बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डाल रही है, बल्कि प्रशासनिक आदेशों की खुलेआम अवहेलना भी है।जिलाधिकारी द्वारा 5 अगस्त को मौसम खराब होने और सुरक्षा कारणों से सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे, जिसकी सूचना जिला सूचना विभाग और स्थानीय मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की गई थी।

ऐसे में बेबी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा इस आदेश की अनदेखी करना गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है।स्थानीय अभिभावकों में भी इस मामले को लेकर जिलाधिकारी के आदेश को धता बताते हुए स्कूल को खोला गया जिससे अभिभावकों मे नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय अभिभावकों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न किया जाए और ऐसे स्कूलों की जांच कर आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular