Wednesday, September 10, 2025
28.3 C
Delhi
Wednesday, September 10, 2025
HomeBlogगोमती नदी में नहाते समय दो किशोर डूबे, आज सुबह मिले शव,...

गोमती नदी में नहाते समय दो किशोर डूबे, आज सुबह मिले शव, इलाके में शोक की लहर

रिपोर्ट दानिश इक़बाल

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान घाट पर बुधवार देर शाम नहाते समय दो किशोर गोमती नदी में डूब गए। गुरुवार को दोनों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए। इस दर्दनाक हादसे से ओलंदगंज मोहल्ला शोक में डूब गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, परमेश कुमार माली का 15 वर्षीय पुत्र हर्षित कुमार माली अपने दोस्त जुहेब (15), पुत्र मोहम्मद शाहबाज के साथ बुधवार की देर शाम हनुमान घाट पर नहाने गया था। स्नान करते समय दोनों किशोर अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

जब देर रात तक दोनों किशोर घर नहीं लौटे, तो परिजन उन्हें ढूंढने निकले। काफी खोजबीन के बाद हनुमान घाट पर दोनों के कपड़े पड़े मिले, जिससे यह आशंका और गहरा गई कि दोनों नदी में डूब गए हैं। इलाका पुलिस को तत्काल सूचना दी गई।गुरुवार की सुबह से ही पुलिस और परिजन नदी में तलाश अभियान में जुट गए।

अंततः सुबह हर्षित का शव जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर के पास उतराया हुआ मिला, जबकि जुहेब का शव दोपहर में कोतवाली क्षेत्र के चाचकपुर के निकट मिला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद ओलंदगंज और आसपास के मोहल्लों में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दो मासूम जिंदगियों की असमय मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular