रिपोर्ट दानिश इकबाल

दिनांक-21.06.2025 को सचिन कुमार मिश्र पुत्र मुनेश्वर निवासी ग्राम चरवा चायल थाना चरवा जनपद कौशाम्बी द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दिया कि बताया कि मैने फेसबुक पर ट्रैक्टर खऱीदने का विज्ञापन देखकर विज्ञापन देने वाले व्यक्ति के बताये हुए पते पर दिनांक 21/06/2025 को आदमपुर पुलिया के पास बगल में पहुंचा जहां पर कुल 07-08 लोग मिले ट्रैक्टर दिखाने के नाम पर 50-50 हजार कुल 01 लाख रुपये आनलाईन ले लिया और कहा कि आपको ट्रैक्टर लाकर दिखा रहे है और लेने गये फिर आये नही, इन लोगो ने मेरे साथ धोखाधड़ी कर मेरा 01 लाख रुपया हड़प लिया। उक्त के क्रम में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-380/25 धारा 318(4),316(2), बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित थी। *2.दिनांक-19.07.2025 को विनोद कुमार पाण्डेय पुत्र रामकृष्ण पाण्डेय निवासी ग्राम कैथवल थाना खीरी जनपद प्रयागराज द्वारा तहरीर* देकर बताया कि मैने आनलाईन भैस बेचने का विज्ञापन देखा था और विज्ञापन में दिये गये मोबाइल नम्बर से वार्ता कर दिनांक-18.07.2025 को ग्राम छुंछा सिवान थाना सरायख्वाजा में पहुंचा था जहाँ पर 02 लोग मिले थे उन्होने भैंस दिखाने से पहले मुझसे 02 लाख रुपये मांगा और कहा की चलो भैस दिखाये उसके बाद वे लोगो मुझे कुछ दूर ले गये जहां पर 05 व्यक्ति और मिले उन्होने कहा 01 लाख और रुपये दो मैने पैसा देने में असमर्थता जाहिर की तो उन्होने कहा क्यूआर कोड के माध्यम से परिवार व रिस्तेदारो से पैसा मंगवाओं मै पैसा नही मंगा पाया तो सभी 07 व्यक्तियों नें मुझे गाली गलौज करते हुए मारा पीटा और धमकी देने लगे और मुझे छुंछा सिवान में रोकर कह रहे थे कि 01 लाख रुपया क्यूआर कोड के माध्यम से जल्दी मंगवाओ मेरे और मेरे परिवार के पास पैसे न होने के कारण मै 01 लाख रुपये क्यूआर कोड के माध्यम से नही दे पाया तो उन्हो ने मुझे गाली गुप्ता देते हुए मारे पीटे और कहे की घर जाओ और पैसा भेजवा देना। उक्त घटना के क्रम में मु0अ0सं0-430/25 धारा 61(2),127(2),191(2),115(2), 352.351(2),308(5), 316(2),318(4)बीएनएस थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर में पंजीकृत विवेचना प्रचलित थी।*गिरफ्तारी का विवरणः-* थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 430/2025 धारा 61(2),191(2),115(2),352,351(2),308(5),316(2),318(4) BNS तथा मु.अ.स. 380/25 धारा 318(4),316(2), बीएनएस
थाना सरायख्वाजा जनपद जौनुपर से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना सरायख्वाजा की पुलिस टीम आज दिनांक-23.07.2025 को अपराधियों की तलाश में मामूर थे कि मुखबीर खास द्वारा बताया गया कि कुत्त्तूपुर चौराहे मंदिर में मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण बैठे हुए है उक्त सुचना पर विश्वाश कर सरायख्वाजा पुलिस टीम मय मुखबीर खास के सिद्दीकपुर तिराहे पर प्रस्थान किये।
सरायाख्वाजा पुलिस टीम वाले छिपते छिपाते मन्दिर के चारो तरफ फैल गये तथा घेराबन्दी कर मौके पर पांच लोगो को पकङ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा समय करीब 02.10 बजे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत मे लिया गया, करीब 10 मिनट बाद एक सफेद आपाचे जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे आकर रुके । सङक से उतर कर मन्दिर मे घुस गए कि हम सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से घेर घार कर पकङ लिए गए । पकङे गये व्यकित से उनका नाम पता पुछने पर अपना नाम पता क्रमशः धनन्जय यादव पुत्र स्व0 संग्राम यादव व राहुलयादव पुत्र रामबली यादव बता गया, जमा तलाशी लेने पर 4200/- रुपये नगद, 01 मोबाइल(REALME नर्जो), 01 अपाचे मोटर साईकिल (UP62BH0152) बरामद की गयी, राहुल यादव की तलाशी से एक मोबइल व 1000 रुपया बरामद हुए । बरामद शुदा मोबाइल का नम्बर पुछने पर बताया कि यह मोबाइल मै व धनन्जय ने दिनांक-30.06.25 को शाम करीब 07.30 बजे राम जानकारी मन्दिर करियाव थाना मीरगंज जौनपुर मे एक व्यक्ति से झपट्टा मार कर ले लिए थे।
जिसके सबंधं मे थाना मीरगंज मे मु0अ0सं0 89/25 धारा 304(2) BNS पंजीकृत है पकङे गए अभियक्तु को उनके अपराध का बोध कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताते हुये गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस तथ्य की जानकारी होने पर कि पकङे गए पांच व्यक्ति थाना सरायख्वाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 380/2025 धारा 316(2),318(4),BNS व मु0अ0सं0 430/25 धारा 61(2),191(2),115(2),352,351(2),308(5),316(2),318(4) BNS से सम्बन्धित वांछित अज्ञात अभियुक्त है।अभियुक्त जितेन्द्र प्रसाद यादव इसके पूर्व थाना बक्सा पर भी इस तरह की घटना कर चुका है, जिसके सम्बन्ध में थाना बक्सा पर मु.अ.सं. 87/2025 पंजीकृत है। तथा *अभियुक्त जितेन्द्र प्रसाद यादव थाना बक्सा के मु0अ0सं0-235/2025 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट का वांछित 10,000/- रु0 इनामिया अभियुक्त है
पूछताछ का विवरण
पुछतांछ में जितेन्द्र यादव पुत्र राम अजोर यादव द्वारा बताया कि साहब हम सात आठ लोगो का एक ग्रुप है। उस ग्रुप को मै ही संचालित करता हु । मै बी0टेक की पढाई किया हू। मैने ग्रुप के लोगो से वार्ता कर लोगो से पैसे ठगने का एक प्लान बनाया । जिसके तहत मैने फेसबुक पर ट्रैक्टर और भैस बेचने का एडवरटाइजिंग दिया जिस पर मेरा मो0नं0-7304230985 था दिनांक-21.06.2025 को सचिन मिश्रा पुत्र स्व0 मुनेश्वर दत्त मिश्रा नि0 ग्राम चरवा चायल थाना चरवा कौशाम्बी जौनपुर आये। सचिन को ट्रेक्टर दिखाने के पहले एक क्यू आर कोड पर एक लाख रुपये पर लिया। कुछ दिन पश्चात प्रयागराज के रहने वाले विनोद कुमार पाण्डेय ने भैस वाला विज्ञापन देखकर खरिदने की इच्छा जाहिर की ।
दिनांक-18.07.2025 को शाम को पैसे लेकर आने को बोले तथा कुछ समय पर विनोद पाण्डेय आए जहा पर विनोद पाण्डेय से धनन्जय यादव 02 लाख मांग कर एक लाख औऱ देने की डिमाण्ड करने लगे। जब उसने पैसे देने मे असमर्थता दिखायी तो धमकी देते हुए हम लोग वहा से चले गए। अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग फेसबुक व आनलाईन विज्ञापन देकर लोगो को गाड़ी खऱीदने व भैस खऱीदने आदि का लालच देकर शिकार बनाते है और उनको किसी सुनसान स्थान पर बुलाते है जहाँ पर हम लोगो के गैंग के सदस्य मौजूद रहते है हम लोग पहले अपने शिकार को झुठा लालच देकर पैसे ले लेते है उसके बाद हम लोग आनलाईन अतिरिक्त पैसो की मांग को लेकर शिकार को काफी देर तक अपने पास रोके रहते है और उनके साथ गाली गलौज , मारपीट व जान से मारने की धमकी देकर उनके परिवार के लोगो से पैसा भेजने के लिए कहते है। कुछलोग पैसे आनलाईन दे देते है तथा कुछ लोगो के पास पैसे आनलाईन न भेजने पर उन्हे घर जाकर पैसा भेजने के लिए कह कर छोड़ देते है । किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले हम सभी लोग आपस में बातचीत कर योजना बनाकर अंजाम देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1.जितेन्द्र यादव पुत्र राम अजोर यादव नि0 ग्राम धरौली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ उम्र 30 वर्ष 2.विद्यासागर प्रजापति पुत्र संतोष प्रजापति नि0 ग्राम बरैया काजी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 3.विकाश प्रजापति पुत्र शिवकुमार प्रजापति नि0 ग्राम बरैयाकाजी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 4.अरविन्द वर्मा पुत्र कृपाशंकर वर्मा नि0 ग्राम आदमपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 5.आलोक यादव पुत्र जीतबहादुर यादव नि0 ग्राम आदमपुर थाना सरायख्वाजा जपनद जौनपुर6.धनन्जय यादव पुत्र स्व0 संग्राम यादव नि0 चुरावनपुर थाना बक्सा जनपद 7.राहुलयादव पुत्र रामबली यादव नि0 सरौली थाना तेजीबाजार जौनपुर*
आपराधिक इतिहास
1-जितेन्द्र यादव पुत्र राम अजोर यादव नि0 ग्राम धरौली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ* 1. मु0अ0सं0-235/25 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट
थाना बक्सा जनपद जौनपुर
2. मु0अ0सं0-430/2025 धारा 61(2),191(2),115(2),352,351(2),308(5),316(2),318(4) BNS
थाना सरायख्वाजा जनपद जौनुपर
3. मु0अ0सं0-380/25 धारा 318(4),316(2),
बीएनएस थाना सरायख्वाजा जनपद जौनुपर4.
मु0अ0सं0-87/25 धारा 3/25 आर्मस एक्ट व 127(2),308(5), 317(2, 318(4),351(2), 352 बीएनएस
थाना बक्सा जनपद जौनपुर
5. मु0अ0सं0-239/2021 धारा 323/324/325/504 भादवि
थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
6. मु0अ0सं0-383/2024 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस
थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
7. मु0अ0सं0-01/2025 धारा 308/(5)/316(2)/317(2)/318(4)/319(2, 351(2, 61(2)
बीएनएस थाना महराजगंज जनपद जौनपुर
8. मु0अ0सं0-3/25 धारा 115(2)/126(2)/191(2)/308(5)/317(2)/324(4), 351(2)/61(2)*2-
विद्यासागर प्रजापति पुत्र संतोष प्रजापति नि0 ग्राम बरैया काजी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
3-विकाश प्रजापति पुत्र शिवकुमार प्रजापति नि0 ग्राम बरैयाकाजी
थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
4- आलोक यादव पुत्र जीतबहादुर यादव नि0 ग्राम आदमपुर थाना सरायख्वाजा जपनद जौनपुर।*1.मु0अ0सं0-430/2025 धारा 61(2),191(2),115(2),352,351(2),308(5),316(2),318(4) BNSथाना सरायख्वाजा जनपद जौनुपर। 2. मु0अ0सं0-380/25 धारा 318(4),316(2), बीएनएस
थाना सरायख्वाजा जनपद जौनुपर।
5- अरविन्द वर्मा पुत्र कृपाशंकर वर्मा नि0 ग्राम आदमपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।*1.मु0अ0सं0-430/2025 धारा 61(2),191(2),115(2),352,351(2),308(5),316(2),318(4) BNS थाना सरायख्वाजा जनपद जौनुपर 2. मु0अ0सं0-380/25 धारा 318(4),316(2), बीएनएस थाना सरायख्वाजा जनपद जौनुपर3. मु0अ0सं0- 306/2025 धारा 115(2)/351(2)/352 भादवि
थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
6-धनन्जय यादव पुत्र स्व0 संग्राम यादव नि0 चुरावनपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर।*1. मु0अ0सं0-. 22/10 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना बक्सा जनपद जौनपुर 2.मु0अ0सं0-23/2020 धारा 60 आबकारी अधि.
थाना बक्सा जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0-23/202 धारा 60 आबकारी अधि. व 272, 273, 420, 467, 468 भादवि थाना बक्सा जनपद जौनपुर4.मु0अ0सं0-66/2021 धारा 504/506 भादवि थाना बक्सा जनपद जौनपुर5.मु0अ0सं0-164/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना बक्सा जनपद जौनपुर6.मु0अ0सं0-335/2021 धारा 120-B, 302, 34 भादवि
थाना बक्सा जनपद जौनपुर
7.मु.अ.सं. 344/2017 धारा 31(A), 31(A) क्रिमिनल लॉ एक्ट व 143, , , 147, , 186, , 336, , 34, , 341, , 353, , 427 भादवि व 3, 4, सार्वजनिक सम्पत्ति निकसान निवरण अधिनियम
थाना बक्सा जनपद जौनपुर
8.मु0अ0सं0-14/2022 धारा 307, 411, 420, 467, 468, 471भादवि
थाना बक्सा जनपद जौनपुर9.मु0अ0सं0-. 15/2022 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272 भादवि
थाना बक्सा जनपद जौनपुर
10.मु0अ0सं0-214/2018 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506 थाना बक्सा जनपद जौनपुर11.मु0अ0सं0-224/2018 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272, 273, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना बक्सा जनपद जौनपुर12.मु0अ0सं0-46/2020 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट व 60/63 आबकारी अधि0 व 120-B, 272, 419, 420, 467, 468 भादवि
थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
13.मु0अ0सं0-430/2025 धारा 61(2),191(2),115(2),352,351(2),308(5),316(2),318(4) BNS थाना सरायख्वाजा जनपद जौनुपर 14. मु0अ0सं0-380/25 धारा 318(4),316(2), बीएनएस थाना सरायख्वाजा जनपद जौनुपर*7- राहुल यादव पुत्र रामबली यादव नि0 सरौली थाना तेजीबाजार जौनपुर*1. मु0अ0सं0-241/2019 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506 भादवि व 3(2)(v), 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट
थाना मवई जनपद आयोध्या
2. मु0अ0सं0-271/ 2019 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506 थाना मवई जनपद आयोध्या3. मु0अ0सं0-272/2019 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना मवई जनपद आयोध्या4. मु0अ0सं0-302/2019 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना मवई जनपद आयोध्या5. मु0अ0सं0-13/2024 धारा 307, 34, 506 थाना तेजीबजार जौनपुर 6. मु0अ0सं0-151/2024 धारा 109/3(5) बीएनएस
थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर
7. मु0अ0सं0-167/2024 धारा 3/25 आर्मस एक्ट व 109 बीएनएस
थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर
8. मु0अ0सं0-46/2022 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना बक्सा जनपद जौनपुर9. मु0अ0सं0-382/2014 धारा 308, 323, 323, 504, 504 भादवि थाना बक्सा जनपद जौनपुर 10. मु0अ0सं0-. 427/2014 धारा 110 सीआरपीसी11. मु0अ0सं0-362/2020 धारा 147/323 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या।12.मु0अ0सं0-430/2025 धारा 61(2),191(2),115(2),352,351(2),308(5),316(2),318(4) BNS
थाना सरायख्वाजा जनपद जौनुपर।
13. मु0अ0सं0-380/25 धारा 318(4),316(2), बीएनएस थाना सरायख्वाजा जनपद जौनुपर।नोट-अभियुक्तगणों की अन्य अपराधिक की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी
1. 4200/- रुपये नगद2. 01 मोबाइल(REALME नर्जो) 3. 01 अपाचे मोटर साईकिल (UP62BH0152)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।2.अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।3.सर्विलांस टीम जनपद जौनपुर।4.उ0नि0 परवीन यादव (गामा) स्वाट टीम जौनपुर।4.उ0नि0 रितेश कुमार द्विवेदी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।5.उ0नि0 ऋषिदेव यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। 6.हे0का0 शशिप्रकाश सिंह, हे0का0 राजेश कुमार, का0 शिव प्रताप चौहान, का0 अनिश कुमार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।