मड़ियाहूं तहसील ब्लॉक रामपुर के नूरपुर मुसहर बस्ती में भूमाफियाओं का तांडव
जौनपुर -तहसील मड़ियाहूं ब्लॉक रामपुर के नूरपुर मुसहर बस्ती में भूमाफियाओं का तांडव,जारी है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील मड़ियाहूं ब्लॉक रामपुर के नूरपुर मुसहर बस्ती में भूमाफिया नंदा यादव व शिवधारी यादव की प्रधान अरविन्द पटेल की मिली भगत द्वारा जेसीबी मशीन से नूरपुर की मुसर बस्ती में उनके मकान को गिराने,और हरे पेड़ (शीशम) के पेड़ उखाड़ कर उसको मिट्टी से ढांकने देने का मामला प्रकाश में आया है !
आपको बताते चले की स्थानीय जनता के द्वारा शिराज-ए-हिन्द & इंडिया 24 न्यूज़ ग्रुप के द्वारा दिनांक 19.07.2025 को नूरपुर के मुसर बस्सी के कुछ लोगों का बयान लिया गया है !
वही विधान सभा प्रश्न पर प्राइमरी पाठशाला नूरपुर से जामडीह बॉर्डर तक के लिए 2023/24 में रोड नवीनीकरण के लिए pwd के निर्माण खंड के द्वारा रोड पास किया गया था जहां पीडब्ल्यूडी ने दावा किया था कि रोड को बना दिया गया है! लेकिन ज़मीनी हकीकत को जानने के लिए शिराज-ए-हिन्द & इंडिया 24 न्यूज़ ग्रुप ने अपनी टीम के साथ दिनांक 19.07.2025 को मुसहर बस्ती नूरपुर का परीक्षण करने पहुंच गई जहां पाया गया कि विधानसभा सदस्य मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव के द्वारा नूरपुर प्राथमिक विद्यालय से जामडीह बॉर्डर तक का नवीनीकरण के लिए विधानसभा में प्रश्न उठाया था! जिसमें जौनपुर के pwd विभाग के निर्माण खण्ड के द्वारा बनाया गया है अन्य विभाग के द्वारा लिखकर भेजा गया कि इस रोड का निर्माण पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड के द्वारा कराया जा चुका है! हकीकत को देखने के बाद पता चला कि जो वादा निर्माण खण्ड के द्वारा किया गया था वह असत्य निकला, वहां की जनता ने बाइट देते हुए बताया कि यहां कोई रोड का अस्तित्व ही नहीं है और वीडियो भी बनाया गया !
एक प्रकरण और प्रकाश मे आ रहा है कि मुसर बस्ती में जेसीबी मशीन को लगाकर उनके मकानों को और शीशम के हरे पेड़ों को काटकर मिट्टी से ढक दिया गया है !
आज रामपुर के नूरपुर प्राथमिक विद्यालय से मुसहर बस्ती निवासी करण,मंगल आदि कई व्यक्तियों ने फोन करके अवगत कराया की भूमाफियाओं द्वारा हमारे मकान और जमीनों को कब्जा किया जा रहा है जिस पर मेरे द्वारा सर्वप्रथम प्रधान को अवगत कराया जब प्रधान ने बातों को नहीं सुना,तो मैं थाना सुरेरी के थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा को फोन से अवगत कराया जिस पर उन्होंने कहा कि एक प्रार्थना पत्र आप भेज दीजिए उसपर कार्रवाई करूंगा !
फिलहाल प्रार्थना पत्र पहुंचते पहुंचते मुसहर बस्ती में काफी जमीनों की मिट्टियों को एवं पेड़ों को उखाड़ दिया गया है!
मुसहर बस्ती नूरपुर की आम नागरिकों द्वारा बताया जा रहा है प्रधान अरविन्द पटेल एवं नंदा यादव व शिवधारी यादव की भगत के द्वारा पुलिस को बुलाकर अवैध तरीको से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है! नूरपुर के स्थानीय निवासी कारण मंगल के द्वारा बताया कि गया कि पुलिस आई थी और उन्होंने यह कहा कि काम नहीं रुकेगा और काम को इसी तरह सुचारू रूप से चलने दीजिए !
क्या माजरा है यह बताना तो मुश्किल है लेकिन मुसहर बस्ती नूरपुर की जनता काफी आक्रोशित है पहले तो उनकी नवीनीकरण रोड को नहीं बनाया गया अब उनके मकान से सटा कर जेसीबी से मिट्टी निकाल कर शीशम के हरे पेड़ को जेसीबी से उखाड़ कर मिट्टी से ढांकने का काम किया जा रहा है !
वही बताया जा रहा है कि भूमाफिया और प्रधान की साठ गांठ से उनके मकान से सटा कर जेसीबी से मिट्टी खोदने खोदा गया है कभी भी मकान जमींदोज हो सकते हैं जैसा की वीडियो वायरल हुई है उससे लगता है कि मकान एक दो बारिश भी नहीं सह पाएगा !
जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इस पर संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि तहसील मड़ियाहूं के ब्लाक रामपुर के नूरपुर से मुसर बस्ती से जामडीह बॉर्डर पर भूमाफियाओं के द्वारा अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है लेकिन प्रधान के आश्वासन पर भी कार्य नहीं रोका गया ,जेसीबी से मिट्टी खोदने और पेड़ खोदने का कार्य जारी है !




